PHOTO: TWITTER

किसान आंदोलन के कारण फैल रहा है बर्ड फ्लूः बीजेपी नेता मदन दिलावर

BY – FIRE TIMES TEAM

पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस दौरान किसान आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास किया गया। चाहे खालिस्तानी कहकर, कांग्रेसी कहकर या फिर वामपंथी का टाइटल देकर।

और अब इन किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर (BJP MLA Madan Dilawar) ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है।

दिलावर ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन में बैठे किसान हर रोज चिकन बिरयानी सहित अन्य लजीज खानों की पार्टियां कर रहे हैं।इससे बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।देश में बर्ड फ्लू फैलाने में इस किसान आंदोलन का बड़ा हाथ है।

यही नहीं दिलावर ने किसान आंदोलन में शामिल लोगों में आतंकवादियों के छुपे होने का भी अंदेशा जताया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इतनी बड़ी संख्या में डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारियों को अब सरकार को सड़क से उठा देना चाहिए नहीं तो बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी फैलाने में यह किसानों का तथाकथित आंदोलन देश में बड़ा संकट पैदा कर देगा।

दिल्ली में एक महीने से ज्यादा समय से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केंद्र सरकार लगातार वार्ता कर समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

लेकिन इस बीच भाजपा नेता मदन दिलावर का यह विवादित बयान राजनीति को गर्माने वाला है। मदन दिलावर का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर के बयान की किसान नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इन नेताओं ने मदन दिलावर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप भी लगाया है।

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। बोरदा ने कहा कि मदन दिलावर और भाजपा के नेता किसान आंदोलन को शुरू से ही बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

अलोकतांत्रिक तरीके के बयानबाजी करके किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आंदोलन पर भाजपा नेताओं की बयानबाजी का असर पड़ने वाला नहीं है।

किसान आंदोलन से तभी उठेगा जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी। बोरदा ने मदन दिलावर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका जनाधार लगातार खत्म होता जा रहा है, ऐसे में वह सिर्फ ऐसी बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *