पॉपुलर गेमिंंग ऐप पबजी सहित 118 ऐप्स बैन, सरकार ने इनसे देश की सुरक्षा को खतरा बताया

BY – FIRE TIMES TEAM

बीते 15 जून की रात भारत-चीन  के बीच सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने चीनी ऐप्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। केन्द्र सरकार ने बुधवार को मोबाईल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

पबजी की पॉपुलरटी का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं, जब केवल भारत में ही 17.5 करोड़ लोगों ने पबजी ऐप डाउनलोड कर रखा है। अब तक भारत सरकार ने कुल 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगाया है। PUBG के अलांवा BAIDU, APUS  लान्चर प्रो जैसे ऐप पर भी सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता, अखण्डता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे।

मंत्रालय के अनुसार ऐसी कई शिकायतें मिली थीं जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉयड एवं आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर ये ऐप्स अनधिकृत तरीके से यूजर की सूचना और डाटा चोरी कर भारत के बाहर भेज रहे हैं। सरकार ने कहा कि डेटा चोरी एक चिंता का विषय है, इसलिए आपातकालीन कदम उठाने की आवश्यकता है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *