जन्मदिन विशेष: बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

BY- FIRE TIMES TEAM

जिस उम्र में लोग अपनी ही बहन-बेटियों को न तो खुद की आवाज उठाने देते हैं और न ही घर से बाहर जाने देते हैं, ऐसे में 22-23 साल की उम्र में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीए, बीएड, एलएलबी करने के बाद अपना डीएम बनने का सपना त्यागकर समाज की लड़ाई लड़ने की ठानी और मान्यवर कांशीराम जी के मिशन की सेनापति बनकर उभरीं थीं।

किसी भी व्यक्ति का आकलन उसके कार्यों से किया जाना चाहिए उसकी जाति से नहीं लेकिन अफ़सोस हमारे समाज में जाति पहले देखी जाती है और कार्य बाद में।

भारतीय राजनीति में दलित पुरूष के लिए भी अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता है और उस पर दलित महिला का राजनीति करना तो कदम-कदम पर अंगारों पर चलने जैसा है और उन्हीं अंगारों पर चलकर मायावती ने दलित राजनीति में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि राजनीति में विश्व पटल पर अपना नाम भी दर्ज करवा दिया है।

किसी भी प्रदेश की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था चाहिए जो उन्होंने अपने कार्यकाल में सर्वोत्तम दी। उनके कार्यकाल में एक गरीब आदमी भी अपनी परेशानी थाने लेकर गया उसकी भी सुनी गई और उस परेशानी को दूर किया गया, जो सच में किसी और के शासनकाल में नहीं हुआ।

बहन जी की संगठनात्मक क्षमता, उच्चकोटि की शासन व्यवस्था, नोयडा और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर स्थापत्य कार्य, सामाजिक परिवर्तन हेतु योगदान, बौद्ध संस्कृति के संवर्धन हेतु धार्मिक परिवर्तन और इन सबसे बढकर उनकी निडरता सदैव याद किया जायेगा।

उनके सामाजिक और राजनैतिक संघर्षों का तुलनात्मक अध्ययन करें, तो बहन जी बहुत से घोषित महापुरुषों से बड़ी हस्ती बन चुकी हैं।

15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनका हर जिले में केक काटकर जन्मदिन मनाया और बधाई दी।

लखीमपुर के एक जमीनी कार्यकर्ता नागेंद्र चौधरी (बसपा ज़िला सचिव, प्रभारी सदर विधानसभा) ने भी अपने मेडिकल स्टोर पर बसपा प्रमुख का जन्मदिन बाकी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से मनाया और साल 2022 में उन्हें फिर से एक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने का संकल्प लिया।

 

 

 

नागेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का असली विकास बसपा प्रमुख मायावती ने ही किया है, बसपा सरकार ने ही विकास का रोडमैप तैयार किया था जिसे बाद में बनी सरकारों ने बस आगे बढ़ाया है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *