मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, हार्ट अटैक से हुआ निधन, कोरोना से भी थे संक्रमित

BY – FIRE TIMES TEAM

मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना। ये शेर है मशहूर शायर डा. राहत इंदौरी का। ऐसे तमाम शेर उन्होंने गढ़ें हैं। लेकिन आज इस मशहूर शायर ने इस फॉनी दुनिया को अलविदा कह दिया।

मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गये थे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी थी। इसके बाद 10 अगस्त की रात को उन्हें इंदौर के अरविन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राहत इंदौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके बेटे सतलज ने साझा की थी, उसके बाद मशहूर शायर ने खुद ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी थी।

डॉक्टरों के मुताबिक राहत इंदौरी कोरोना के संक्रमण के बाद सांस लेने में तकलीफ और किडनी में सूजन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें शाम को तीन बार दिल का दौरा पड़ा। जिसके कारण उनका निधन हो गया।

कोरोना से संक्रमित होने पर उन्होंने लिखा था कि कोरोना के हल्के लक्षण के कारण टेस्ट किया गया, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना वायरस को हराकर अस्पताल से जल्द ही वापस आऊंगा, दुआ कीजिए। जानकारी के लिए फोन न करने का निवेदन भी किया। और कहा कि मेरे स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया से मिलती रहेगी।

गौरतलब है कि 70 वर्षीय डा. इंदौरी ने बालीवुड के लिए कई गाने लिखे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राहत इंदौरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ ट्वीट किया था।

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *