गांगुली को पड़ा दिल का दौरा तो अडानी ने रोक दिए सेहतमंद तेल वाले ऐड

 BY- FIRE TIMES TEAM

अडानी की कंपनी Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के प्रचार के लिए क्रिकेटर सौरभ गांगुली से ऐड कराती है। यह कंपनी दावा करती है कि इसको खाने से लोग सेहतमंद रहते हैं।

सौरभ गांगुली इसका प्रचार करते हैं और उनको ही दिल का दौरा पड़ गया। जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया।

सोशल मीडिया पर मजाक उड़ने के बाद अडानी की कंपनी ने उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरभ गांगुली दिखाई देते है।

ब्रैंड की क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy & Mather मामले को देख कर नए कैंपेन पर काम कर रही है। पिछले ही साल जनवरी में गांगुली को फॉर्च्यून राइस ब्रान (Fortune Rice Bran) ऑयल का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया था।

इतना ही नहीं कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय में बनाए गए विज्ञापन में सौरभ गांगुली हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देते नजर आते हैं। अब जब उनको ही दिल का दौरा पड़ा तो लोगों ने तेल की गुणवत्ता पर ही सवाल उठा दिया।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार कंपनी ने गांगुली वाले विज्ञापन सभी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिए गए हैं। अब इस खबर के बाद लोगों ने और मजाक बनाना शुरू कर दिया। कहीं-न-कहीं इससे कंपनी को नुकसान भी उठाना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी:

आपको बता दें कि सौरभ गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। गांगुली के हॉर्ट अटैक की खबर फैलते ही Fortune ब्रैंड सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया।

लोगों ने ब्रांड एंडोर्समेंट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।उनका कहना था कि Adani Wilmar तेल का आयात करती है। लोगों ने यहाँ तक कह दिया कि सेलेब्रिटीज जिस चीज का विज्ञापन करते हैं, उसे खुद भी यूज करते हैं या नहीं।

खैर यह जरूरी नहीं कि जिस चीज का प्रचार सेलेब्रिटी करते हैं उसका वह प्रयोग भी करते हैं। इस मुद्दे के तूल पकड़ते ही लोगों ने जूही चावला को भी लपेटे में ले लिया।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *