कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन की धमाकेदार पारी के बावजूद मुंबई की हार; सुपर ओवर की पूरी जानकारी के साथ जानिए मैच के हाइलाइट्स?

 BY- FIRE TIMES TEAM

आईपीएल-2020 का 10वां मुकाबला आज यानी 28 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलौर ने मुम्बई को 202 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें डिविलियर्स की 24 गेंदों पर 55 रन की पारी काफी महत्वपूर्ण रही। इसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

मुम्बई ने 20 ओवर में लक्ष्य तक तो पहुंच गई लेकिन मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। इसमें ईशान किशन की 99 रनों की और कीरोन पोलार्ड की 60 रन की धमाकेदार पारी महत्वपूर्ण रही।

सुपर ओवर में क्या हुआ?

  • मुम्बई इंडियंस कुल 7 रन ही बना सकी। 6 बालों पर सिर्फ एक चौका ही लग पाया। 4 बॉल खेलकर पोलार्ड 5 रन ही बना पाए। जबकि पांड्या ने दो बालों पर सिर्फ दो रन।
  • बैंगलौर की तरफ से कोहली और डिविलियर्स खेलने आये। बुमराह की पहली दो गेंद पर सिंगल हुआ। तीसरी गेंद पर जीरो रन लेकिन चौथी गेंद पर चौका मारकर डिविलियर्स ने मैच को बैंगलोर के लगभग झोली में डाल दिया।
  • 5वीं गेंद पर सिंगल हुआ और एक बार फिर मैच बराबर के स्कोर पर था। अब एक गेंद पर एक रन चाहिए था।
  • आखरी गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर मैच को जिता दिया।

मैच के हाइलाइट्स:

1. एक और सुपर ओवर। दोनों तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी हुई।

2. डिविलियर्स की शानदार पारी। 24 गेंदों पर 55 रन जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

3. वॉशिंगटन सुंदर की ज़बरदस्त गेंदबाजी। 4 ओवर में सिर्फ 12 रन और एक विकेट।

4. पोलार्ड और किशन की आतिशी साझेदारी। पोलार्ड ने 24 गेंदों पर 60 रन और ईशान किशन ने 58 गेंदों में 99 रन बनाए।

5. नवदीप सैनी का कमाल का सुपर ओवर। 6 बालों पर सिर्फ 7 रन ही दिए।

202 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए थे। अब उसे 18 गेंद पर 53 रन बनाने थे और आज फिर किसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी।

ईशान किशन और पोलार्ड की दमदार पारी ने मैच में मुम्बई इंडियंस की वापसी की। आखरी ओवर में ईशान ने दो छक्के मारकर मैच को बिल्कुल करीब ले आये लेकिन जब दो गेंद पर 5 रन चाहिए थे तो वह आउट हो गए।

आखरी गेंद पर मुम्बई को जीतने के लिए 5 रनों की जरूरत थी और पोलार्ड ने चौका मारकर मैच को बराबर की स्थिति में ले आये। अब बेंगलौर और मुम्बई दोनों का स्कोर 201 रन पर पहुंच गया था।

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *