मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए आमिर खान से प्रभावित ; जल्द बुलाएंगे मध्य प्रदेश

 BY- FIRE TIMES TEAM

आजकल बॉलीवुड को लेकर भी साम्प्रदायिक माहौल खूब बनाया जा रहा है। कभी आमिर की तो कभी शाह रुख की फिल्मों को बॉयकॉट करने के खूब आंदोलन होते हैं। सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर लोग काफी सक्रिय रहते हैं।

बॉलीवुड भी कहीं न कहीं दो हिस्सों में बंट गया है। एक धड़ा आंख मूंद करके सरकार के पक्ष में खड़ा है तो एक कभी-कभी नीतियों को लेकर सवाल खड़े करता रहता है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर जो पहले डीजल पेट्रोल को लेकर खूब तंज कसते थे आज शांत हैं।

बॉलीवुड की खान तिकड़ी को नकारात्मक रूप से बीजेपी की सरकार बनने के पश्चात खूब प्रचारित किया गया। जब भी इनकी फिल्में आने वाली होती हैं कोई न कोई बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता है।

कट्टरपंथी लोग इनको भले न पसंद करते हों लेकिन समाज के लिए यह अक्सर आगे आकर काम करते रहते हैं। अब खबर है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमिर खान से काफी प्रभावित हुए हैं।

दरअसल आमिर खान एक टीवी शो करते हैं जिसका नाम है ‘सत्य मेव जयते’ जिसमें वह समाज की सच्चाई को दिखाने का काम करते हैं। इसी शो में आमिर खान ने लड़कियों के मुद्दे को दिखाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: मुस्लिम व्यक्ति ने शिव मंदिर के लिए बनाई संपर्क रहित घंटी

मुख्यमंत्री शिवराज इसी शो से काफी प्रभावित हुए और आमिर खान को मध्य प्रदेश बुलाने का निर्णय ले लिया। प्रदेश में चल रही बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर मुख्यमंत्री कुछ नया करने के प्रयास में होंगे। इसीलिए वह आमिर खान को बुलाकर एक माहौल बनाने के प्रयास में होंगे।

मध्य प्रदेश में उपचुनाव भी बहुत जल्द होने वाले हैं। यदि वह इसके पहले ही आमिर खान को बुलाते हैं तो इसका लाभ बीजेपी को हो सकता है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *