photo/twitter

हाथरस हत्याकांड: बीजेपी नेता उमा भारती ने कर दी योगी आदित्यनाथ की खिंचाई, बोलीं पीड़ित परिवार की घेराबंदी से आशंकाएं बढ़ीं

 BY- FIRE TIMES TEAM

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती की बालात्कार के बाद हत्या ने काफी आक्रोश व्याप्त कर रखा है। लोग योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सरकार से न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं।

जिस प्रकार से पहले रिपोर्ट नहीं लिखी गई फिर बाद में सही समय पर सही इलाज नहीं मिला वह इस घटना को और ज्यादा संदेहास्पद बनाता है।

इसी को लेकर अब बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार से जवाब भी मांगा है और बड़प्पन दिखाते हुए उनसे आग्रह भी किया है। उन्होंने कई ट्वीट किए।

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय @myogiadityanath जी आपको जानकारी होगी ही कि मैं कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हूँ।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज मेरा 7वां दिन है और इसलिये मैंं अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नहीं हो पायी। यद्यपि मैं किसी से मिल नहीं सकी तो फोन नहीं कर सकती लेकिन टीवी है जिससे की समाचार मिलते हैं।’

इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा की मैं ना बोलूँ क्यूँकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे। किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाये जन्मती है।’

अगले ट्वीट में लिखा, ‘वह एक दलित परिवार की बिटिया थी। बड़ी जल्दबाज़ी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गाव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गयी है।’

आगे लिखा, ‘मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि एसआइटी जाँच में परिवार किसी से मिल भी ना पाये। इससे तो एसाईटी की जाँच ही संदेह के दायरे में आ जायेगी।’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, @UPGovt की, तथा @BJP4India की छवि पे आँच आयी है।’

अगले ट्वीट में लिखा, ‘आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये।’

फिर उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूँ। अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गाव मेंं उस परिवार के साथ बैठी होती। AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूँगी।’

आखरी में उन्होंने लिखा, ‘मैं @BJP4India में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूँ। मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करियेगा।’

युवती की मौत होने के बाद रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करना संदेह को और बढ़ाता है। और अब पीड़ित परिवार से न तो मीडिया को मिलने दिया जा रहा है और न ही किसी नेता को।

राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए लेकिन उनको रास्ते से ही वापस कर दिया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज भी हुआ।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *