सिर्फ पेट्रोल-डीजल नहीं, सरिया सीमेंट से लेकर बिजली वायरिंग सामान के दाम भी जमकर बढ़े

BY- FIRE TIMES TEAM

आम आदमी हो या खास आदमी सबका सपना होता है कि उसका खुद का अपना एक घर हो, लेकिन महंगाई अब आसमान छू रही है। ऐसी महंगाई में अब घर बनवाना भी काफी महंगा सौदा हो गया है, एकतरफ तो लगातार रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो दूसरी तरफ घर बनवाने के समान भी काफी महंगे हो गए हैं।

सीमेंट, सरिया, रेत के बाद अब बिजली वायरिंग का सामना भी 70 फीसदी महंगा हो गया है जिससे आम आदमी के सपनों पे मानों एक ब्रेक लग गया हो।

चीन में बने सामानों का बहिष्कार तो काफी किया जाता है लेकिन आज के समय में वहां से कच्चा माल न आने की वजह से कॉपर और प्लास्टिक के कच्चे माल और पीवीसी के दाने की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है।

सामान्यतः आजकल बिजली के लिए सभी घरों में अंडरग्राउंड वायरिंग होती है जिसमें पीवीसी के पाइप का इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि, 10 फीट पीवीसी पाइप जिसकी कीमत पहले 80 रुपये थी अब बढ़कर 135 रुपये हो गई है।

इसके अलावा बिजली के तार के बंडल की कीमत भी बढ़ी है। 90 मीटर तार का बंडल जो पहले 1490 में मिलता था अब उसकी कीमत 1900 रुपए हो गई है। स्विच बोर्ड जिसमें स्विच लगते हैं उसकी कीमत भी पहले से 20 फीसदी बढ़ गई है।

कीमत रुपए में

सामान                            पहले               अब

तार 1 एमएम                    990              1400
तार 1.5 एमएम                 1490            1900
तार 2.5 एमएम                 2200            2950
पीवीसी पाइप दस फ़ीट        80                 135
मॉडलर बोर्ड सामान्य           70                 92

अमूमन,पहले जहां एक कमरे की वायरिंग में लगभग 5,000 रुपये का खर्चा आता था, वहीं अब 10,000 रुपये का खर्चा हो रहा है। अगर आप बैंक या कहीं से लोन लेकर घर बनवा रहे हैं तो बजट गड़बड़ा सकता है क्योंकि बिजली वायरिंग के साथ सीमेंट, बालू, मौरंग की कीमतों में काफी बढ़त हुई है।

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में की चीजें महंगी होने वाली हैं। इस युद्ध के कारण कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो रही है। कोयले की कीमतों में निरंतर तेजी से सरिया की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। बीते 15 दिन में सरिया के हर ब्रांड में लगातार इजाफा हुआ है।

66,000 रुपये टन वाली सरिया 75,000 रुपये टन तक पहुंच गई है। 80,000 रुपये टन वाली सरिया 88,000 रुपये टन का आंकड़ा पार कर चुकी है। कारोबारियों का कहना है कि सरिया के भाव ने निर्माण कार्य की गति पर एकदम से ब्रेक लगा दिया है। सीमेंट भी महंगी हो गई है। सीमेंट की खुदरा कीमतों में 15-20 रुपये की बढ़ोतरी आ सकती है।

यह भी पढें- फिल्में समाज का आईना, पर किसके समाज का आईना?

यह भी पढ़ें- सिवाय राजनीति, आठ साल में मोदी सरकार ने ही कश्मीरी पंडितों को क्या दे दिया?

Follow Us On Facebook Click Here

Visit Our Youtube Channel Click Here

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *